ओमान और यूएई के खिलाफ मार्च में मैत्री मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ओमान के खिलाफ 25 मार्च और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 29 मार्च को मैत्री मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मैच नहीं खेला है।

उसने तब फीफा विश्व कप 2022 के क्वालीफायर्स में अफगानिस्तान और ओमान का सामना किया था। भारत ने अब तक क्वालीफायर्स में जो पांच मैच खेले हैं उनमें उसने तीन अंक हासिल किये हैं। ओमान और यूएई के खिलाफ मार्च में होने वाले मैचों की तैयारियों के लिये राष्ट्रीय टीम 15 मार्च से शिविर में भाग लेगी। यह शिविर भी मुख्य कोच इगोर स्टिमाक की देखरेख में दुबई में ही आयोजित किया जाएगा ताकि खिलाड़ी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News