भारतीय महिला जूनियर टीम ने बेलारुस डेवलपमेंट को 6-0 से हराया

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 04:50 PM (IST)

बार्नोविची : भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने शनिवार को बेलारुस डेवलपमेंट टीम को 6-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही महिला टीम ने पांच मैचों के इस दौरे में दो जीत, दो हार के साथ एक ड्रा खेला। भारत की ओर से अजमीना कुजूर ने पहला गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद गगनदीप कौर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल किया और भारत का स्कोर 2-0 कर दिया। 

भारत ने दो गोल से आगे रहते हुए अपना आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा और मरियाना कुजूर के बेहतरीन गोल से टीम का स्कोर 3-0 हो गया। पहले हॉफ में 3-0 से आगे रहने के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन दूसरे हॉफ में भी शानदार रहा और भारत की चेतना और लालरेंदिकी ने एक-एक गोलकर टीम को 5-0 की बड़ी बढ़त दिला दी। 

आखिरी क्वाटर्र में चेतना ने अपना दूसरा और टीम का छठा गोल दाग कर टीम की बढ़त को मजबूत कर दिया। मैच के निर्धारित समय तक बेलारुस डेवलोपमेंट की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6-0 से जीत लिया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News