भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक के लक्ष्य के साथ खेले: जेमिमा रौड्रिग्ज
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 05:41 PM (IST)
हांगझोउ : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिग्ज ने पुरुष टीम से सोने के तमगे के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने का आग्रह किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही है।
टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाने के बाद टिटास साधू (चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की पारी को आठ विकेट पर 97 रन पर रोक दिया। इस शानदार जीत के बाद रोड्रिग्ज ने कहा, ‘हमने पुरुष टीम से बात की है। हमने उन्हें कहा है कि हम स्वर्ण पदक के साथ आ रहे हैं और आपको भी सोने का तमगा हासिल करना चाहिए।'
बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर रौड्रिग्ज 40 गेंद में 42 रन की पारी खेलने के साथ दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन) के साथ 73 रन साझेदारी कर जीत की नींव रखी। भारत के कोच हृषिकेश कानिटकर भी देश के लिए पदक जीतने से खुश है। इस पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा, ‘हमारे लिए यह इस स्वर्ण काफी मायने रखता है क्योंकि इससे देश के स्वर्ण पदकों की संख्या में इजाफा हुआ है।'