पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, सम्मान में काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 11:28 AM (IST)

मेलबर्न : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को अपने-अपने मैचों में बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे। भारत के आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में बृहस्पतिवार रात को दिल्ली में निधन हो गया। वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे। 

उन्हें 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। भारतीय महिला टीम वडोदरा में तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की याद में, सम्मान के तौर पर बांह पर काली पट्टी बांध रही है।' 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 311/6 के स्कोर के आगे खेलना शुरू करते हुए स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी (197 गेंदों पर 140 रन, 13 चौके और 3 छक्के) की बदौलत पहली पारी में 474 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इससे पहले उस्मान ख्वाजा (57), सैम कॉन्स्टास (60) और मार्नस लाबुशाने (72) की अर्धशतकीय पारियों ने भी मदद की। 

इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरूआत के बाद वापसी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। भारत ने बल्लेबाजी ऑर्डर में बदलाव किया और यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग पर उतरे। लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ और रोहित (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए। वह कमिंस की गेंद पर बोलैंड को कैच थमा बैठे। इसके बाद केएल राहुल ने जायसवाल के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी केएल राहुल के विकेट से समाप्त हुई जो कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 42 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News