कुंबले ने बताई भारतीय टीम की कमजोरी, बोले- ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो...

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने भारतीय टीम की कमजोरी उजागर की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में टी20 क्रिकेट में ‘पावरहिटिंग' (ताबड़तोड़ बल्लेबाजी) का ही दबदबा रहेगा और उन्होंने सुझाव दिया कि भारतीय टीम को ऐसा क्रिकेट खेलने की जरूरत है जिसमें लप्पेबाज टीम में संतुलन के लिये गेंद से भी योगदान कर सकें। एडीलेड में गुरूवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ‘पावर हिटर' एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के बल्लेबाजी में धीमे रवैये की भी चारों ओर से आलोचना हो रही है जिससे टीम करारी हार से टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। 

ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो...
कुंबले ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम' से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा निश्चित रूप से किए जाने की जरूरत है, हम गेंदबाजों के बल्लेबाजी करने के बारे में बात करते रहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में आपको ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो टीम के संतुलन के लिये गेंदबाजी भी कर सकें। '' उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के पास यही चीज थी। उनके पास काफी ज्यादा विकल्प थे। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का इस्तेमाल किया। मोईन अली ने मुश्किल से इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की है। इसलिये आपको इस तरह के विकल्पों की जरूरत होती है। '' 

PunjabKesari

चयन में भी खामी 
कुंबले को भारतीय टीम में चयन में भी खामी लगती है और उनका कहना है कि मौजूदा चलन बदलने की दरकार है। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से यहां तक भारत ए की जो टीम चुनी जाती है, उसमें ज्यादातर बल्लेबाज ऐसे हैं जो गेंदबाजी नहीं कर पाते। इसलिये महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा क्रिकेट ब्रांड तैयार करें और इसे पूरी प्रक्रिया में शामिल किये जाने की जरूरत है। '' 

कुंबले ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप टी20 क्रिकेट खेलोगे, यह ऐसा होता जायेगा, जिसमें आप मैदान पर उतरते ही अपनी ताकत दिखाओगे। इसलिये मुझे लगता है कि टी20 आगे ऐसा ही होगा। '' उनका यह भी मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी को उसे दी हुई विशेष भूमिका को समझने की जरूरत है और एक बार यह तय हो गया तो टीम को इसी पर अडिग रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस भूमिका को सिर्फ राष्ट्रीय टीम तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि इसे घरेलू क्रिकेट में भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News