सुपर-4 में पहुंचने की खुशी में भारतीय टीम ने किया CHILL, Video देख हो जाएंगे खुश

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 05:20 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और हांगकांग जैसी टीमों को हराने के बाद भारतीय टीम ने सुपर-4 में पहुंचने की खुशी एक-साथ मनाई। आगामी मैच से पहले टीम इंडिया के पास जब खाली वक्त था तो पूरी टीम चिल करने के लिए निकल गई। टीम इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर हुआ है। इसमें सभी खिलाड़ी मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

Team india, Super 4, BCCI, Asia cup 2022, virat Kohli, rohit sharma, Yuzi chahal, Cricket news in hindi, टीम इंडिया, सुपर 4, बीसीसीआई, एशिया कप 2022, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजी चहल, क्रिकेट समाचार हिंदी में

क्योंकि भारतीय टीम ने अब रविवार को आगामी मुकाबला खेलना है तो ऐसे में मिले खाली समय का सद्उपयोग उन्होंने घूमकर किया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, युजी चहल, अश्विन बोटिंग करते हुए भी नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

 

अगर एशिया कप में प्रदर्शन की बात की जाए तो टीम इंडिया ने दोनों मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है। उसका मुकाबला अब संभवत: पाकिस्तान के साथ होता दिख रहा है। भारतीय टीम की बात की जाए तो बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली भी फॉर्म में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने हांगकांग के खिलाफ दूसरे टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाया था। सूर्यकुमार भी 26 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर गए। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

अब एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम पहुंच चुकी है। इसके अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका भी इस ग्रुप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारतीय टीम 4 सितंबर को संभवत: पाकिस्तान, 6 को अफगानिस्तान और 8 को श्रीलंका के साथ भिड़ेंगी। सुपर-4 से 2 टीमें फाइनल में जाएगी। उम्मीद है कि टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News