बांग्लादेश में भारतीय टीम का हुआ खास तरीके से स्वागत, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 03:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश का दौरा कर रही है। भारत को इस दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेना है। न्यूजीलैंड दौरे से आराम मिलने के बाद भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा रहने वाले हैं। बांग्लादेश दौरे पर भारत को पहला वनडे 4 दिसंबर को खेलना है, वहीं भारतीय टीम भी बांग्लादेश पहुंच चुकी है, यहां टीम का विशेष तरीके से स्वागत हुआ है।
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था, वहीं लंबे समय बाद जब भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंची तो टीम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इंटरनेट पर एक तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बच्चों ने फूल दिए और उनका स्वागत किया।
Little Kids welcoming Rohit Sharma and Virat Kohli in Bangladesh - Beautiful pictures. pic.twitter.com/yLMFCZ69id
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 1, 2022
Team India's welcome in Bangladesh hotel. pic.twitter.com/4EPo4QVy9L
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 2, 2022
भारत का बांग्लादेश दौरा – शेड्यूल
वनडे सीरीज
पहला वनडे – 4 दिसंबर
दूसरा वनडे – 7 दिसंबर
तीसरा वनडे – 10 दिसंबर
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट – 14 से 18 दिसंबर
दूसरा टेस्ट – 22 से 26 दिसंबर
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव