''ट्रायल के वक्त हम सभी को पता था कि हमें कुछ खास मिला है''
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली : बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने खुलासा किया कि जब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी 4 महीने पहले ट्रायल के लिए आए थे, तभी राजस्थान रॉयल्स को एहसास हो गया था कि उन्होंने एक असाधारण प्रतिभा खोज ली है। अपने तीसरे आईपीएल मैच में इस युवा सनसनी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोककर आईपीएल इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली। यह आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक और किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक है। बिहार के इस किशोर ने राशिद खान, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत और आर साई किशोर जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना करते हुए 38 गेंदों पर 101 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया।
राठौर ने वैभव की तारीफ करते हुए कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से नेट्स में उसकी प्रतिभा देख रहे थे। हमें पता था कि वह क्या कर सकता है और किस तरह के शॉट्स खेल सकता है। वह एक असाधारण प्रतिभा है। तकनीकी रूप से, उसका डाउनस्विंग शानदार है, जो उसे जबरदस्त शक्ति देता है। आज उसने सबको दिखा दिया कि वह कितना काबिल है। उसकी पारी के बारे में आप घंटों बात कर सकते हैं। राठौर ने बताया कि 4 महीने पहले ट्रायल के दौरान उन्होंने वैभव को देखा था और तभी समझ गए थे कि वह खास है। उसे तराशकर इस मुकाम तक लाने की जिम्मेदारी हमारी थी। वैभव को श्रेय देना होगा, उसने धैर्य रखा, मजबूत मानसिकता दिखाई और अपनी काबिलियत साबित की।
वैभव के मास्टरक्लास की बदौलत राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को केवल 15.5 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया, जो कि आईपीएल इतिहास में 200+ के लक्ष्य को हासिल करने में सबसे कम ओवर (15.5) का समय लेने वाला खिलाड़ी है। आईपीएल 2025 सीजन की मिली-जुली शुरुआत के बाद राजस्थान ने 10 मैचों में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में खुद को 8वें स्थान पर पाया। जबकि लीग चरण में अभी भी 4 मैच खेले जाने बाकी हैं, राजस्थान के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं खतरे में हैं।