जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी भारतीय टीम, जानिए पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 09:06 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम 12 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज टूर में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम के दौरे की शुरूआत टेस्ट श्रृखंला से होगी जिसके बाद 13 अगस्त तक चलने वाले दौरे में वनडे मैच और अंत में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान में होगा।       टे

स्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे। तीसरा वनडे एक अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। 

टी20 सीरीज तीन अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी से शुरू होगी जिसके बाद छह और आठ अगस्त को गुयाना नेशनल स्टेडियम में दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा, जबकि दौरे के अंत में 12 और 13 अगस्त को चौथा और पांचवां टी20 मैच फ्लोरिडा में होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News