इंडियन वेल्स : डेनिल मेदवेदेव हारे, गंवाएंगे नंबर 1 रैंकिंग, जोकोविच आएंगे टॉप पर
punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 02:56 PM (IST)

खेल डैस्क : दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव को इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। मेदवेदेव को फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-3, 6-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही मेदवेदेव आगामी एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 से हट जाएंगे। उनकी जगह सर्बिया के नोवाक जोकोविच दोबारा विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बन सकते हैं।
बहरहाल, गेल मोनफिल्स के खिलाफ पहला सेट मेदवेदेव ने 6-4 से जीता था। उम्मीद थी कि वह मैच को आसानी से अपने नाम कर लेंगे। लेकिन मोनफिल्स ने दूसरे सेट में छठे गेम में मोनफिल्स ने मेदवेदेव की सर्विस तोड़ी और इसके बाद सेट 6-3 से जीता। तीसरे सेट में मेदवेदेव धराशाई नजर आए और कई गलतियां करते हुए मोलफिल्स से मैच गंवा बैठे।
मेदवेदेव ने गेल के खिलाफ खेलते हुए चार ऐस लगाई जबकि उनसे एक कम डबल फॉल्टस (6) खेला। लेकिन गेल ने लगातार ब्रेक प्वाइंट लेकर दानिल की सर्विस तोड़ी। आखिरी सेट में गेल पूरी तरह से दानिल पर हावी हो गए थे। उन्होंने कुल 53 सर्विस प्वाइंट जीते जबकि 77 प्रतिशत फस्र्ट सर्व भी उनके नााम रहा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और गृहमंत्री शाह जयपुर पहुंचे, चुनावी बैठकों में लेंगे हिस्सा