भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिलेगा नया गेंदबाजी कोच

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही नया गेंदबाजी कोच मिल सकता है क्योंकि बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी कर ली है। टीम को बल्लेबाजी को लेकर निर्देश मुख्य कोच तुषार अरोठे से मिलते हैं। 

बड़ौदा के पूर्व आलराउंडर अरोठे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6,105 रन बनाने के अलावा 225 विकेट हासिल किए। बीजू जार्ज ने भी क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में अच्छा काम किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया , ‘‘ महिला टीम प्रबंधन ने गेंदबाजी कोच की जरूरत जाहिर की है। हम जल्द ही आवेदन आमंत्रित करके उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश करेंगे। ’’           

अधिकारी ने कहा, ‘‘ आवेदकों की अंतरराष्ट्रीय पृष्ठभूमि का होना जरूरी नहीं है। यहां तक कि तुषार भी भारत के लिए नहीं खेला है इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है।’’ उन्होंने साथ ही बताया कि एशिया कप के लिए टीम की घोषणा इसी हफ्ते की जाएगी।  

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News