हॉकी: फिजी को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 03:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुरजीत कौर के हैट्रिक समेत चार गोल की मदद से भारत ने फिजी को 11.0 से हराकर एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गुरजीत ने 15वें, 19वें, 21वें और 22वें मिनट में गोल दागे जबकि मोनिका ने 11वें और 33वें मिनट में गोल किए। लालरेम्सियामी (चौथा), रानी (10वां), वंदना कटारिया (12वां), लिलिमा मिंज (51वां) और नवनीत कौर (57वां) ने भी गोल किए। दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत ने शुरू ही से फिजी पर दबदबा बना लिया था। 

PunjabKesari
फिजी पूरे 60 मिनट में एक ही बार भारतीय गोल के भीतर घुस सका। पहले क्वार्टर में भारत ने चौथे ही मिनट में लालरेम्सियामी के गोल पर बढत बना ली। कप्तान रानी ने 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया। अगले मिनट मोनिका ने नेहा गोयल के पास पर गोल करके बढत तिगुनी कर दी। फारवर्ड वंदना कटारिया ने 12वें मिनट में गोल किया। गुरजीत ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में अपना पहला गोल दागा। उसने दूसरा गोल 19वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। दो मिनट बाद ही उसने हैट्रिक पूरी की और अगले मिनट पेनल्टी कार्नर पर चौथा गोल दागा। तीसरे क्वार्टर में मोनिका ने भारत का नौवां गोल 33वें मिनट में किया। लिलिमा ने 51वें मिनट में और छह मिनट बाद नवनीत ने गोल दागा। भारतीय टीम शनिवार को सेमीफाइनल खेलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News