भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 7वीं सबसे बड़ी जीत, कोच अमोल मुजुमदार ने खोला सफलता का राज
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 05:40 PM (IST)
खेल डैस्क : राजकोट के मैदान पर पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 300 से ज्यादा रन से जीत हासिल की लेकिन वह महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से 7 कदम दूर रह गई। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के नाम हैं जिन्होंने 1997 में पाकिस्तान को 408 रन से हराया था। टीम इंडिया की बड़ी जीत से मुख्य कोच अमोल मुजुमदार बेहद खुश नजर आए। उन्होंने टीम रणनीति पर बात करते हुए कहा कि हमारे पास लगातार श्रृंखलाएं थीं, जिनमें काफी सकारात्मकताएं थीं। टी20 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रतिस्पर्धी थी और फिर हमने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हरा दिया।
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙒𝙄𝙉! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
A clinical 3⃣0⃣4⃣-run victory to complete a series clean-sweep for #TeamIndia in Rajkot! 💪 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jsmY27Im9i
मुजुमदार ने कहा कि अगर आप सकारात्मक पहलू देखें तो बल्लेबाजी काफी व्यवस्थित दिखती है लेकिन हमें इसे और व्यवस्थित करने के लिए एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है। हम बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल भी लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं और हम खेल के प्रवाह के अनुसार चलते हैं। जब मैं प्रभारी था तो हमें कुछ रिकॉर्ड बनाते हुए देखना शानदार है। यह बहुत संतोषजनक है लेकिन हम इस प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं।
वुमन वनडे में सबसे ज्यादा रनों से जीत
408 रन : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 1997
374 रन : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 1997
363 रन : ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क, 1997
347 रन : न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, 2018
306 रन : न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, 2018
305 रन : न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, 2018
304 रन : भारत बनाम आयरलैंड, 2024
301 रन : न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, 1997
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Mt. 4️⃣0️⃣0️⃣ ✅
4️⃣3️⃣5️⃣ is now #TeamIndia's Highest Total in Women's ODIs 🔝 👏
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DA0X4HUAuB
वहीं, प्रतिका रावल की भी कोच मुजुमदार ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह ताजी हवा का झोंका है, स्मृति के मामले में वह सबसे ऊपर है, वह शांत और संयमित है और वह सुलझी हुई दिखती है। आशा है, उनकी यह फार्म लम्बे समय तक जारी रहेगी। जब हमने अच्छी शुरुआत की, तो खेल में 20 ओवर हो गए और ऋचा को मौका मिलना महत्वपूर्ण था। क्योंकि हरलीन के पास मौका था और जेमी ने भी शतक बनाया था इसलिए हमने ऋचा को ऊपरी क्रम में भेजा और उसने आज वास्तव में अच्छा खेला।
ऐसा रहा मुकाबला
प्रतिका रावल (154) और कप्तान स्मृति मंधाना (135) की तूफानी शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने बुधवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आयरलैंड को जीत के लिए रिकार्ड 436 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड की टीम शुरूआत में ही लड़खड़ा गई। साराह फोर्ब्स ने 41 तो ओर्ला ने 36 रन बनाए। इसके अलावा आयरलैंड की कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाई और भारत ने 304 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।