भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया World Record, पहले ही दिन जड़े 410 रन

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 05:46 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंगलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले दिन ही 7 विकेट खोकर 410 रन बना दिए। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा पहले ही दिन बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। महिला टीम की ओर से इस दौरान 4 अर्धशतक (शुभा, जेमिमा, यस्तिका, दीप्ति) भी लगे। 

 

महिला टेस्ट के पहले दिन टीम का सर्वोच्च स्कोर
431/4 - इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम न्यूजीलैंड-डब्ल्यू, क्राइस्टचर्च, 1935
410/7 - भारत-डब्ल्यू बनाम इंगलैंड-डब्ल्यू, मुंबई डीवाई पाटिल, 2023
362/5 - न्यूजीलैंड-डब्ल्यू बनाम इंगलैंड-डब्ल्यू, गिल्डफोर्ड, 1996
351/6 - इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम साऊथ अफ्रीका-डब्ल्यू, जोहान्सबर्ग, 1960
332/7 - इंग्लैंड-डब्ल्यू बनाम इंडिया-डब्ल्यू, वॉर्सेस्टर, 1986

 

शुभा सतीश ने बनाया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय प्लेयर शुभा सतीश इस दौरान 49 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने में कामयाब रही। यह महिला टेस्ट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था। पहले नंबर पर भारत की ही संगीता दबिर है जिन्होंने 1995 में इंगलैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इंगलैंड की नेटसीवर ब्रंट 48 गेंदों पर तो भारत की स्मृति मंधाना 51 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। 


रिकॉर्ड बनाकर जेमिमा रोड्रिग्स बोलीं-
बोर्ड पर 400 रनों के साथ समाप्त होने वाला यह एक बहुत अच्छा स्कोर है। किसी ने भी शतक नहीं बनाया, लेकिन हमने कई 100 से अधिक साझेदारियाँ कीं, यह टीम प्रयास के बारे में बहुत कुछ कहता है। हम इसे किसी भी दिन ले लेंगे। अगली बार बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करूंगी। हमारी योजना उसी तरह (कल) बल्लेबाजी करने की है, हम एक ओवर में 4 से अधिक रन बना रहे हैं। कुछ और रन जोड़ने की कोशिश करेंगे ताकि गइंग्लैंड पर दोबारा दबाव बने।


टीम इंडिया की शुरूआत सधी हुई रही। स्मृति मंधाना 17 तो शैफाली वर्मा 19 रन बनाकर आऊट हो गई। लेकिन इसके बाद शुभा सतीश ने 76 गेंदों पर 69, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 99 गेंदों पर 68 रन जड़कर स्थिति मजबूत कर दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 81 गेंदों पर 49 रन बनाए तो यस्तिका भाटिया 88 गेंदों पर 66 रन बनाने में सफल रही। दीप्ति शर्मा 95 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद हैं। स्नेह राण ने भी 30 रन का योगदान दिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला :
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
इंग्लैंड महिला : टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News