भारतीय महिला फुटबॉल टीम तीन देशों के टूर्नामेंट में स्वीडन से हारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 12:29 PM (IST)

स्टाकहोम : भारतीय महिला फुटबॉल टीम कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में गोल खाने के कारण तीन देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट में स्वीडन से 0-1 से हार गई। बुधवार की रात को खेले गए मैच स्वीडन की तरफ से एकमात्र गोल मिडफील्डर लिन विकियस ने 96वें मिनट (इंजुरी टाइम के छठे मिनट) में किया। 

भारत ने शुरू से दबदबा बनाए रखा और गोल करने के कई अवसर बनाए लेकिन अंतिम क्षणों की चूक आखिर में उसे महंगी पड़ी। भारत को पहला बड़ा मौका मैच के 12वें मिनट में मिला जब मिडफील्डर मनीषा कल्याण ने अपनी टीम की साथी मार्टिना थोकचोम से मिले पास पर करारा शॉट जमाया लेकिन वह सीधे गोलकीपर के पास चला गया। मनीषा को 35वें मिनट में फिर से गोल करने का मौका मिला, लेकिन स्वीडिश रक्षापंक्ति ने उनका प्रयास विफल कर दिया। 

स्वीडिश गोलकीपर एम्मा होल्मग्रेन ने इसके बाद 40वें मिनट में भारत का एक और मौका नाकाम किया। दूसरी तरफ भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान सतर्क थी। जब यह लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा तब विकियस ने स्वीडन के लिए महत्वपूर्ण गोल किया। भारत अपने अगले मैच में 25 जून को अमेरिका से भिड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News