भारतीय महिला हॉकी टीम ने स्पेन के साथ खेला ड्रॉ मुकाबला

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 10:17 AM (IST)

र्मिसया: भारतीय महिला हाॅकी टीम को हाफटाइम तक दो गोल की बढत बनाने के बाद चौथे और आखिरी मैच में स्पेन से 2.2 से ड्राॅ से संतोष करना पड़ा। भारत के लिए दीप ग्रेस इक्का (आठवां) और नवनीत कौर (26वां मिनट) ने गोल दागे जबकि स्पेन के लिए लूसिया जिमेनेज (35वां) और क्लारा कार्ट (39वां) ने गोल किए । इस ड्राॅ के बाद चार मैचों की श्रृंखला 1.1 से बराबर रही । स्पेन ने पहले मैच में 3. 2 से जीत दर्ज की जबकि दूसरा मैच 2.2 से ड्राॅ रहा। भारत ने तीसरा मैच 5.2 से जीता। अब भारत का सामना विश्व कप रजत पदक विजेता से दो फरवरी को होगा ।

भारत की शुरूआत बहुत आक्रामक रही और स्पेन के डिफेंस में भारतीयों ने कई बार सेंध लगाई । भारत को पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका। दीप ग्रेस इक्का ने हालांकि आठवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढत दिलाई । दूसरे क्वार्टर में भारतीय फारवर्ड पंक्ति ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया और स्ट्राइकर नवनीत कौर ने रानी रामपाल की मदद से 26वें मिनट में फील्ड गोल दागा । हाफटाइम तक भारत ने 2.0 से बढत बना ली थी । ब्रेक के बाद स्पेन ने पलटवार करते हुए पहले ही मिनट में लूसिया के गोल की मदद से अंतर कम किया । स्पेन के लिये दूसरा गोल क्लारा ने 39वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर दागा । आखिरी क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News