Unifer Under 23 tournament में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 03:27 PM (IST)

डबलिन : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम यूनिफर अंडर 23 पांच देशों के टूर्नामेंट में आयरलैंड के खिलाफ रविवार को जीत के साथ आगाज करने उतरेगी। आखिरी बार इस साल अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्व कप खेलने वाली भारतीय टीम का सामना आयरलैंड, नीदरलैंड, अमरीका और यूक्रेन से होगा।

भारत की कप्तान वैष्णवी फाल्के ने हॉकी इंडिया से कहा कि हम यहां यूनिफर अंडर 23 पांच देशों का टूर्नामेंट खेल रहे हैं और इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। मौसम अच्छा है और हमने इसके अनुकूल ढलने के लिए कुछ अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि अभ्यास में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और उम्मीद है कि मैचों में इसे दोहरा सकेंगे। आयरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम 20 जून को नीदरलैंड से, 22 जून को यूक्रेन से और 23 जून को अमेरिका से खेलेगी। राऊंड रॉबिन चरण के बाद शीर्ष 2 टीमें फाइनल खेलेंगी जबकि तीसरे चौथे स्थान की टीमें कांस्य पदक के लिए खेलेंगी। फाइनल 26 जून को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News