भारतीय कुश्ती महासंघ ने सुशील को वार्षिक अनुबंध से बाहर करने की खबर का किया खंडन

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 08:20 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ ने दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को वार्षिक अनुबंध से बाहर करने की खबर का खंडन किया है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में गत चार मई की रात पहलवान सागर की हत्या में आरोपी ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती संघ की अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेशेवर रूप में प्रतिभागिता नहीं करने पर कुश्ती संघ ने यह कारर्वाई की है।

सुशील डब्ल्यूएफआई के वार्षिक अनुबंध के ए श्रेणी का हिस्सा थे। इसके तहत 2020-21 सीजन के लिए 30 लाख रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने साल 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया। भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय कुश्ती संघ इस खबर का खंडन करता है क्योंकि डब्लूएफआई के किसी भी अधिकारी ने इस प्रकार की खबर किसी भी मीडिया को नही दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News