इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिल हुए यह खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 05:14 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को ‘वाइटैलिटी ब्लास्ट' में सरे के लिये खेलते हुए जांघ में चोट लग गयी जिससे उनका भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को दो जुलाई को सरे के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में केंट के खिलाफ मैच में जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि पोप की बाईं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई है जिसके कारण वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एलवी इंश्योरेंस टेस्ट श्रृंखला शुरू होने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे।

PunjabKesari

उसने कहा कि ईसीबी और सरे की फिटनेस टीमें एक साथ मिलकर पोप का रिहैबिलिटेशन कराएंगी, जिसमें ध्यान भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर लगा होगा। पहला टेस्ट चार अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा। अगर वह इस समय तक चोट से नहीं उबर पाते हैं तो डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने इंग्लैंड के सीमित ओवर के क्रिकेट में बल्लेबाजी में प्रभावित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News