मिशेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, IPL में खेलना भी संदिग्ध
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 04:12 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_16_11_509420842mitchell-marsh-out-of-c.jpg)
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ में तकलीफ के कारण अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना भी संदिग्ध है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में मार्श की चोट के बारे में जानकारी दी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार मार्श का आईपीएल में भी खेलना संदिग्ध है। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपनी टीम में लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘मिशेल मार्श को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियन ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। पिछले कुछ सप्ताह में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया था और उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी समय लगेगा। राष्ट्रीय चयन समिति उनके स्थान पर नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए जल्द ही बैठक करेगी।'
किसी भी टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी तक करनी होगी। टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी के लिए ICC इवेंट में पहली बार शामिल किए गए खिलाड़ी शामिल हैं, साथ ही तेज गेंदबाज नाथन एलिस को भी शामिल किया गया है। ये तीनों डेविड वार्नर (संन्यास ले चुके), कैमरून ग्रीन (पीठ की सर्जरी के कारण बाहर) और सीन एबॉट की जगह लेंगे। एलिस ने होबार्ट हरिकेंस के साथ एक प्रभावशाली बिग बैश लीग सीजन के बाद अपनी जगह बनाई। शॉर्ट और हार्डी, दोनों बहुमुखी ऑलराउंडर, टीम में गहराई जोड़ते हैं। विश्वसनीय तेज गेंदबाज एलिस व्हाइट-बॉल क्रिकेट में ओपनिंग और डेथ-ओवर दोनों की जिम्मेदारी संभाल सकता है। नवंबर 2023 में वार्नर के संन्यास लेने के बाद से शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में लगातार मौजूद रहे हैं। हार्डी ने भी 50 ओवर के प्रारूप में 11 मैचों में योगदान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी को लाहौर में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, इसके बाद 25 फरवरी को रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा और 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य अपने 15 साल के चैंपियंस ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना होगा। इससे पहले उसने 2006 और 2009 में खिताब जीता था।
ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा (टीम अभी तय नहीं हुई है)।