इंटरकांटिनेंटल कप 2019: सीरिया, ताजिकिस्तान और उत्तर कोरिया से भिड़ेगा भारत

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 08:49 PM (IST)

नई दिल्ली : हीरो इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 7-17 जुलाई तक खेला जाएगा जिसमें भारत, सीरिया, ताजिकिस्तान और उत्तर कोरिया की टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि टूर्नामेंट कहां होगा यह अभी तय नहीं किया गया है। 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की सोमवार को घोषणा की। भारत इस टूर्नामेंट का पिछले विजेता है और उसने पिछले साल जून में पहले संस्करण में हीरो ऑफ द टूर्नामेंट सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से केन्या को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। पिछले टूर्नामेंट की दो अन्य टीमें न्यूजीलैंड और चीनी ताइपे थीं। 

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने यह घोषणा करते हुए कहा कि सितम्बर से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के मद्देनजर हीरो इंटरकांटिनेंटल कप भारत के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा। भारतीय टीम इससे पहले जून में थाईलैंड में किंग्स कप में हिस्सा लेगी। हीरो इंटरकांटिनेंटल कप में सभी चार टीमें राउंड रोबिन चरण में एक-दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट स्थल का फैसला जल्द किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News