'अतरंगी फैन', स्टेडियम की खाली क्रुसियों पर लेटकर मोबाइल पर देखा मैच, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में अब तक कई रोमांचक मैच देखे जा चुके हैं। कभी कोई खिलाड़ी लगातार पांच छक्के लगाकर मैच जीता रहा है, तो कभी किसी टीम को आखिरी गेंद पर नो-बॉल डालने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। फैंस बड़ी तादाद में जहां स्टेडियम में मौजूद रहकर इन मैचौं का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं करोड़ों की संख्या में फैंस जियो सीनेमा की फ्री स्ट्रीमिंग पर आईपीएल के मैचौं का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं इस बीच एक ऐसा फैन भी सामने आया है जो स्टेडियम में मौजूद रहने के बावजूद आराम से कुर्सियों पर लेटकर मैच का लुत्फ उठा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन स्टेडियम की खाली कुर्सियों पर आराम से लेटकर मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में नीचे की कुर्सियां खचाखच भरी हुईं है, लेकिन ऊपर की कुर्सियां पूरी तरह खाली है। इसी बीच एक फैन इन कुर्सियों पर आराम से लेटकर मैच के मजे ले रहा है।

 

ऐक दर्शक ऐसा भी
🤭🤭🤭🤭🤭🤭 pic.twitter.com/F7xxQpMhQU

— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) May 10, 2023


ट्विटर पार आए ऐसे रिएक्शन

 

When you're madly in love with Peace and Comfort.

— Raghav Bajaj 🇮🇳 (@raghav249) May 11, 2023

 

 

घर पर ही देख लेते महाराज यहां क्यों परेशान हो रहे हो,🤣😆

— Rakesh Patidar indore police (@RakeshP38298981) May 10, 2023

 

 

यह जिओ सिनेमा की लोकप्रियता है 🤣🤣🤣

— कैलास (@Hindutva77) May 10, 2023

 

 

#lucknow ke nawab mil gaye 😂#LucknowSuperGiants

— abhi (@hey_its_abhi) May 10, 2023

 

 

21 तोप का सलामी तो बनता है🤣🤣

— Vérsátîlè bøy (@AshishR76048993) May 11, 2023

 

 

इतना दूर में बैठा हुआ है कि बेचारे को मैच दिख ही नहीं रहा है

— Vɪᴋᴀsʜ (@vikashlafarge) May 10, 2023

 

 

Lagta hai 1.5 gb net pura khatm nahi huaa hai isliya net ka upyog kar raha hai

— Mahesh kumar saini (@saini_mahesh25) May 11, 2023

 

 

They are called as legends 😉😂😎

— Varun Arora (@varora31) May 10, 2023

 

 

ये आराम का मामला है ☺️☺️☺️☺️

— Sanjeev Kumar Gupta (@sanjeev_ison) May 10, 2023

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News