IPL में होगी पैसों की बरसात, जीतने वाले को मिलेंगे 20 करोड़; रनर-अप टीम भी होगी मालामाल

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 07:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 12 के खत्म होने में अब सिर्फ फाइनल मैच बचा है जो कल (12 मई) हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की राशि इनाम में मिलेगी जबकि हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपए इनाम के रूप में मिलेंगे। इसी के साथ ही अलग-अलग श्रेणियों में खिलाड़ियों को इस प्रकार प्राइजमनी दी जाएगी।

1. चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

2. रनर्स-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

3. ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) विजेता को 10 लाख रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

4. पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) विजेता को भी 10 लाख रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे।

PunjabKesari

आईपीएल-12 के टॉप 5 बल्लेबाज

5. क्विंटन डी कॉक (मुंबई) : 15 मैच, 500 रन, 81 बेस्ट, 35.71 एवरेज

4. आंद्रे रसेल (कोलकाता) : 14 मैच, 510 रन, 80* बेस्ट, 56.66  एवरेज

3. शिखर धवन (दिल्ली) : 16 मैच, 521 रन, 97* बेस्ट, 34.73 एवरेज

2. लोकेश राहुल (पंजाब): 14 मैच, 593 रन, 100* बेस्ट, 53.90 एवरेज

1. डेविड वॉर्नर (हैदराबाद): 12 मैच, 692 रन, 100* बेस्ट, 69.20 एवरेज

PunjabKesari

मौजूदा आईपीएल सीजन के टॉप 5 गेंदबाज

5. खलील अहमद (हैदराबाद) 9 मैच 19 विकेट

4. दीपक चाहर (चेन्नई) 16 मैच 19 विकेट

3. श्रेयस गोपाल (राजस्थान) 14 मैच 20 विकेट

2. इमरान ताहिर (चेन्नई) 16 मैच 24 विकेट

1. कगिसो रबाडा (दिल्ली) 12 मैच 25 विकेट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News