IPL 2021 : नीलामी में नहीं बिका इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, कहा- बड़े शर्म की बात है

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 01:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए गुरुवार को मिनी ऑक्शन की गई जिसमें खिलाड़ियों को खरीदा गया। इस दौरान इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ था, पर किसी ने बोली नहीं लगाई। किसी टीम द्वारा ना चुने जाने पर जेसन काफी निराश दिखे और कहा कि यह बड़े शर्म की बात है। 

आईपीएल मिनी ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों को शाॅट लिस्ट किया गया था और 61 स्थानों के लिए इन पर बोली लगाई गई। ऑक्शन के बाद जेसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, बड़ शर्म की बात है कि इस साल आईपीएल में शामिल नहीं हो पाऊंगा, लेकिन उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें आईपीएल नीलामी के दौरान खरीदा गया। विशेष रूप से जिन पर सबसे ज्यादा बोली लगी। टूर्नामेंट देखना अच्छा होगा। 

PunjabKesari

गौर हो कि जेसन राॅय ने आईपीएल में 2018 में डेब्यू किया था और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने उन्हें आईपीएल 2019 के दौरान भी अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन चोटिल होने की वजह से वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे। इस बार वह आईपीएल खेलने के लिए उत्सुक थे लेकिन उन्हें खरीदा नहीं गया। 

ये भी पढ़ें - IPL Auction 2021 : जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को खरीदा, ये प्लेयर रहे अनसोल्ड 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News