IPL 2025 : नूर अहमद की स्पिन ने KKR को रुलाया, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:38 PM (IST)

कोलकाता : आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मुकाबले ने प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भले ही चेन्नई की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी हों, लेकिन उनके गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी चमक बिखेरी। अफगान स्पिनर नूर अहमद इस मैच के दौरान शानदार रहे। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कोलकाता की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

नूर ने अपने हमवतन रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट कर शुरुआती झटका दिया, फिर 8वें ओवर में विस्फोटक सुनील नरेन को चलता कर कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह को भी पवेलियन भेजकर उन्होंने 4/31 का शानदार स्पेल दर्ज किया। यह उनका आईपीएल में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4/18 से थोड़ा पीछे है।

 

नूर अहमद के आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
4/18 बनाम मुंबई इंडियंस, 2025
4/31 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2025
3/36 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2025
3/37 बनाम मुंबई इंडियंस, 2023

 

एक आईपीएल सीज़न में CSK के स्पिनर द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट

26 इमरान ताहिर (2019)

20 आर अश्विन (2011)

20 रवींद्र जडेजा (2023)

20 नूर अहमद (2025) *


चेन्नई के लिए नूर अहमद सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं, और उन्होंने इस मुकाबले में अपनी कीमत को सही साबित किया। हाल की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए, चेन्नई के गेंदबाजों ने दिखाया कि वे अब भी किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं। यह मुकाबला कोलकाता के लिए मुश्किल भरा रहा, क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में हर मैच उनके लिए करो या मरो का है।


ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48 रन बनाए।  रसेल ने 21 गेंदों में 38 रनों की तेज़ पारी खेली। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए, मनीष पांडे 28 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे कोलकाता का स्कोर 6 विकेट पर 179 रन तक पहुंच गया। नूर अहमद ने 31 रन देकर 4 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही। चेन्नई ने एक समय 60 रन पर ही 5 विकेट गंवा ली थीं। लेकिन देवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News