IPL 2021 अनिश्चित काल के लिए निलंबित, मिश्रा-साहा के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद लिया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 01:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है। दो और खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ये कदम उठाया गया है। 

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के अनुसार, यह फैसला अमित मिश्रा और रिद्धिमान साहा के मंगलवार को कोरोना संक्रिमित पाए जाने के बाद लिया गया है। कई बीसीसीआई अधिकारियों और फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल के रद्द होने की पुष्टि की है। 

चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल दल के 2 सदस्य जिसमें गेंदबाजी कोच एल बालाजी और एक बस क्लीनर शामिल है कि कोविड-19 रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पाई गई है। सीईओ कासी विश्वनाथन की दूसरी रिपोर्ट शाम को नकारात्मक आई। हालांकि, बालाजी और टीम चालक पाॅजिटिव रहे। इस बात की जानकारी सीएसके ने भी दी। 

इससे पहले सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2021 मैच को स्थगित किया गया था क्योंकि केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर का कोविद-19 का टेस्ट पाॅजिटिव आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News