IPL 2022 फाइनल की सबसे सस्ती टिकट 800 रुपए में, सबसे महंगी टिकट के लिए देने होंगे इतने हजार

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 04:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 के सीजन को खत्म होने को सिर्फ एक ही हफ्ता रह गया है। पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेऑफ में कौन-सी चार टीमें आपस में भिड़ेंगी। प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ही अभी तक क्वालिफाई कर पाई हैं। वहीं अभी भी 3 टीमें प्लेऑफ के लिए भिड़ेंगी। पर प्लेऑफ से पहले आईपीएल फाइनल के मैचों की टिकट का ऐलान हो चुका है। आईपीएल के फाइनल मैच की एक टिकट 65 हजार रुपए में बिक रही है।

29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने टिकटों की कीमत का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने फाइनल मैच के लिए सबसे महंगी टिकट 65 हजार रुपए में रखी है। जोकि सबसे बढ़िया जगह पर होगी। वहीं इसके बाद 50 और 20 हजार रुपए की टिकटें भी रखी गई हैं।जबकि आम लोगों के लिए फाइनल मैच देखने के लिए बीसीसीआई ने फाइनल मैच की टिकट की शुरूआत 800 रुपए से रखी है। 

गौर हो कि आईपीएल 2022 फाइनल का मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां पर एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम में बैठ कर मैच देख सकते हैं। वहीं यह स्टेडियम दुनिया भर की सभी चीजों से लैस है।

देखें आईपीएल 2022 फाइनल के टिकट के रेट्स

65,000
50,000
20,000
14,000
7,500
4,500
3,500
2,500
2,000
1,500
800


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News