IPL 2022 : दिल्ली की हार से RCB खेमे में खुशी, प्लेऑफ में पहुंचने पर ऐसे मनाया जश्र
punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 04:06 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हार मिलते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में खुशी की लहर छा गई। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली की हार की जरूरत थी। मुकाबला रोचक हुआ। दिल्ली बराबर टक्कर देती नजर आ रही थी लेकिन अंतिम ओवरों में टिम डेविड की खतरनाक पारी और दिल्ली के फील्डरों द्वारा छोड़े गए कैच के चलते मुंबई अपना आखिरी लीग मुकाबला जीती ही साथ ही बेंगलुरु के लिए भी प्लेऑफ का रास्ता साफ कर गई। उधर, आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचते ही जश्न मनाया। आरसीबी के सोशल मीडिया अकाऊंट पर टीम सेलिब्रेशन की कई वीडियो भी शेयर की गईं। देखें वीडियो-
ABSOLUTE SCENES! ??????#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #????RCB #Playoffs #MIvDC pic.twitter.com/GLmIsbE5vQ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 21, 2022
RCB qualified for the playoffs for the third consecutive year. We bring to you raw emotions, absolute joy and post-match celebrations, as the team watched #MIvDC. This is how much it meant to the boys last night.@kreditbee#PlayBold #IPL2022 #Mission2022 #RCB #????RCB pic.twitter.com/5lCbEky8Xy
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 22, 2022
?? Kolkata @mipaltan ?? @RCBTweets
— Virat Kohli (@imVkohli) May 21, 2022
Well isn’t that just terrific ??
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) May 21, 2022
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही आईपीएल 2022 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब दिल्ली की हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसा करने वाली चौथी टीम बन गई है। दिल्ली अगर मुंबई के खिलाफ मैच जीत लेता तो वह प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकता था। लेकिन मुंबई के जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट और बल्लेबाज टिम डेविड द्वारा 11 गेंदों में बनाए गए 34 रनों ने ऐसा होने नहीं दिया।