IPL 2023 : वापसी पर Prithvi Shaw की फिफ्टी, मनाया यूनीक सेलिब्रेशन, बन गया मजाक
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 12:11 AM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आखिरकार फॉर्म में वापसी करते हुए दिखे। पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने 38 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दी। यह पृथ्वी की सीजन में पहली फिफ्टी है। इससे पहले उनका सीजन बेहद खराब गया था। खराब फॉर्म से वापसी के बाद जब पृथ्वी ने फिफ्टी लगाई तो अपने यूनीक सेलिब्रेशन के कारण भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होते दिखे। देखें मीम्स-
मैच के बाद पृथ्वी ने अपनी बल्लेबाजी पर बात की। उन्होंने कहा- पावरप्ले में यहां बल्लेबाजी करना वास्तव में आसान नहीं था क्योंकि गेंद थोड़ी-सी सीम कर रही थी। जब आप उस लैंथ को मार रहे होते हैं, तो शॉट मारना इतना आसान नहीं रह जाता। लेकिन बाद में यह थोड़ा आसान हो जाता है। यहां धीमी गेंद टैनिस बॉल की तरह उछल रही है। तेज गेंदबाजों के लिए यह एक महत्वपूर्ण विकेट हैं, खास तौर पर वो जो धीमी गेंदें भी फैंकते हैं।
5⃣0⃣ up for @PrithviShaw 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
This has been a fine knock from the @DelhiCapitals opener 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/lZunU0I4OY#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/bRWOICIVYz
खराब फॉर्म से वापसी पर पृथ्वी ने कहा- निश्चित रूप से लंबे समय के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। कभी-कभी इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस मैच में मुझे कड़ी मेहनत करनी थी। आज गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। नई गेंद थोड़ी सी सीम कर रही है लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छा विकेट है। यहां ओस है। खेल शुरू होने से पहले भी ओस थी। यहां ऐसा ही रहता है। यदि आप रन बनाते हैं तो यह आपको फायदा देता है। वहीं, अपनी चोट पर पृथ्वी शॉ ने कहा कि यह (उंगली) दर्द करता है, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं ठीक हो जाऊंगा।
इंस्टा. मॉडल से विवाद के कारण रहे चर्चा में
आईपीएल शुरू होने से पहले इंस्टाग्राम मॉडल सपना गिल के साथ विवाद के कारण भी पृथ्वी शॉ चर्चा में रहे थे। पृथ्वी ने बयान दिए थे कि एक होटल में सपना गिल अपने दोस्तों के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने का दबाव बना रही थी। उन्होंने मना किया तो वह अपने दोस्तों के साथ होटल के बाहर चली गई और हमारी गाड़ी तोड़ दी। वहीं, सपना गिल ने कहा कि पृथ्वी ने उनके साथ हाथापाई की। गिल ने भी थाने में शिकायत दी थी जिसकी जांच जारी है।