IPL 2023 : पंजाब किंग्स को झटका, Jonny Bairstow टूर्नामेंट से बाहर, यह दी वजह
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 09:36 PM (IST)

खेल डैस्क : इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जॉनी एशेज (Ashes) की तैयारी पर ध्यान लगाना चाहते हैं जोकि जून में लीग के बाद तीन सप्ताह के भीतर खेली जाएगी। बेयरस्टो को बीते साल सितंबर में एक गोल्फ कोर्स पर दुर्घटना के कारण कई फ्रैक्चर हुए थे। उनका टखना और एक लिगामेंट टूट गया था। उनके बाएं पैर की सर्जरी हुई है।
बेयरस्टो ने मार्च के अंत में आईपीएल की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ जुडऩा था। लेकिन उनके फिट होने की संभावना नहीं है। बेयरस्टो ने हाल ही में नेट्स में अभ्यास शुरू किया है। लेकिन वह 31 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए अभी भी फिट नहीं दिख रहे। पंजाब किंग्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा होनी है कि बेयरस्टो की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।
बता दें कि बेयरस्टो ने आईपीएल में अब तक 39 मैच खेले हैं जिसमें 35.86 के औसत और 142.65 के स्ट्राइक रेट से 1291 रन बनाए हैं। वह एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 144.57 के स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए थे।
पंजाब किंग्स के लिए फ्रेंचाइजी अब जल्द ही एक प्रतिस्थापन की तलाश करेगी। वे अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेंगे। टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर इन 3 शुभ योगों में दान-पुण्य करने से होगी धन की प्राप्ति

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

Nirjala Ekadashi पर इन 5 उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगी धन की बरसात