IPL 2023 : वाशिंगटन ने 1 ओवर में किए ‘3 सुंदर शिकार’, झटके से पलट दिया पूरा मैच, VIDEO

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 10:01 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिट्लस के बीच खेले गए मुकाबले को रोमांचक बनाने का जिम्मा वाशिंगटन सुंदर ने उठाया, जब उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर दिल्ली को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए पहली ही ओवर में विकेट गिर जाने के बावजूद छह ओवर में 49 रन बना लिए थे। क्रीज पर वॉर्नर के साथ मनीष पांडे जमे हुए थे। लेकिन सुंदर ने छह गेंदों के बीच पहले डेविड वॉर्नर, फिर सरफराज खान तो अंत में अमन खान का विकेट लेकर एक झटके से मैच हैदराबाद की ओर झुका दिया। देखें वीडियो-

 

मैच की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। भुवी ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर दिल्ली की शुरूआत खराब कर दी थी। इसके बाद सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की और लगातार विकेट निकाले। इस दौरान भुवी काफी किफायती रहे। उन्होंने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लीं। वाशिंगटन सुंदर ने 28 रन देकर तीन तो नटराजन ने 21 रन देकर एक विकेट लिया। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11


सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News