IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, कुछ मैचों से बाहर रहेगा विस्फोटक खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 08:03 PM (IST)

गुवाहाटी : दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला मिचेल मार्श अपनी शादी के लिये ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। दिल्ली के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (मार्श) अगले कुछ मैचों के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। वह शादी कर रहे हैं।'' ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला अब तक दिल्ली के दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। 

चोट के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे मार्श बल्ले से खासा प्रभाव नहीं डाल सके हैं, जबकि गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। होप्स ने कहा कि मार्श भारत लौटने के बाद सीधे दिल्ली की टीम का हिस्सा बनेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद दिल्ली शनिवार को यहां बारसपारा स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News