पूरी कहानी बदल गई, मूमेंट बदल गए, हार्दिक पांड्या बोले- हम चैंपियन टीम हैं

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 08:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स को सात रन से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 135 रन बनाए। लखनऊ इसके जवाब में सात विकेट पर 128 रन ही बना पाया। वहीं जीत का स्वाद चखने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए कहा कि आज गेंद भी यही सोच रही थी कि मैं आपके हाथ से मैच नहीं जाने दूंगी।

मैच के बाद पांड्या ने कहा, ''हम जिस तरह से कुछ मैच हारे थे, तो गेंद यही सोच रही थी कि चलिए इस बार मैं आपके हाथ से मैच नहीं जाने दूंगी। हम चैंपियन टीम है, तो मैं अपने लड़कों से यही कहता हूं कि किसी बात का शिकवा मत रखना। हमने जिस तरह से विकेट लिया तो पूरा स्प्रिट बदल गई, ममेंट बदल गए। यह बड़ा टूर्नामेंट है और इस तरह का प्रदर्शन करना होगा। जहां तक बल्‍लेबाजी की बात है तो जिस तरह से विकेट चल रहा था तो हमें 10 रन और अधिक बनाने चाहिए थे।''

पांड्या ने गुजरात के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ''उन्‍होंने गेंदबाजी अच्‍छी की, कई बल्‍लेबाजों को रिदम नहीं मिल पाया। स्‍ट्रैटेजिक टाइम में हमने यही बात की कि हमें लंबा खेलना है। हम 10 से 15 रन अधिक बना सकते थे लेकिन यह चुनौतीपूर्ण स्‍कोर था। जब 30 गेंद में 30 रन थे तो मैं सोच रहा था कि वो आगे हैं, हमने इसके बाद दबाव बनाया और जब 18 पर 24 रन चाहिए थे तो मेरे मन में आया कि अब हम मैच में आ चुके हैं यहां से हारना नहीं चाहिए। हर गेंदबाज ने योगदान दिया और एक कप्‍तान के तौर पर मैं कुछ नहीं सोच सकता था। मोहित की जितनी तारीफ की जाए वह कम है उसने मेरा आसान काम कर दिया। शमी ने भी अपना अनुभव दिखाया। तो जीत का श्रेय तो शमी और मोहित को जाता है। जयंत और नूर को भी श्रेय जाता है जिन्‍होंने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News