IPL 2023 : पावरप्ले में और खतरनाक हुए Mohammad Siraj, मेयर का निकाला डंडा, कभी नहीं भूल पाएंगे, Video
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 10:21 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खतरनाक होते हुए नजर आ रहे। सीजन के पावरप्ले में लगातार विकेट ले रहे सिराज ने लखनऊ के खिलाफ भी पहले ही ओवर में विकेट लेने में कंजूसी नहीं की। आरसीबी ने जब पहले खेलते हुए दो विकेट के नुुकसान पर 212 रन बनाए थे। तो जवाब में लखनऊ ने ओपनिंग पर केएल राहुल के साथ कायल मेयर्स को भेजा था। सिराज ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर दिया। देखें वीडियो-
Off stump out of the ground! ????
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
Early success for @mdsirajofficial & @RCBTweets ??
Kyle Mayers departs early in the chase.
Follow the match ?? https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/wbd3h1Xhpr