IPL 2023 : शार्दुल की धुआंधार पारी ने जीता दिल, टूट गया दिनेश कार्तिक का खास रिकॉर्ड
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 05:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 81 रनों से मात दी। उनकी जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर जिन्होंने 29 गेंदों में 9 चाैकों व 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की धुंआधार पारी खेल सबका दिल जीत लिया। उन्हीं की पारी के दम पर केकेआर 204 रनों तक पहुंच सकी। अन्यथा वो एक समय 160 के करीब खड़ी नजर आ रही थी क्योंकि उनके 11.3 ओवर में 89 के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे। लेकिन 7वें नंबर पर आए शार्दुल ने सब खेल बदल दिया, इसी के साथ उन्होंने केकेआर के पूर्व कप्तान रहे दिनेश कार्तिक का एक खास रिकाॅर्ड तोड़ दिया।
तोड़ा कार्तिक का रिकॉर्ड
दरअसल, शार्दुल ने 7वें नंबर पर आते हुए यह पारी खेली। आईपीएल के इतिहास में यह 7वें नंबर पर आई अब तक की दूसरी सबसे बड़ी पारी भी रही। शार्दुल ने यह उपलब्धि कार्तिक को पछाड़ते हुए हासिल की, जिन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नंबर 7 पर उतरकर दिल्ली के खिलाफ 34 गेंदों में 66 रन ठोके थे। शार्दुल अब 7वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ब्रावो ने भी 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने ज्यादा गेंदों का सामना किया था।
आईपीएल में नंबर 7 पर खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां-
88* - आंद्रे रसेल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2018
68 - शार्दुल ठाकुर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2023*
68 - ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस, 2018
66* - दिनेश कार्तिक बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2022
66 - आंद्रे रसेल बनाम पंजाब किंग्स, 2015
जड़ा सीजन दूसरा तेज अर्धशतक
वहीं शार्दुल ने इस पारी के बीच अपना अर्धशतक महज 20 गेंदों में पूरा किया। वह इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से बल्लेबाज बने। उनसे पहले राजस्थान के जोस बटलर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया।