IPL 2023 : 148 किमी./घंटा की स्पीड से Anrich Nortje ने मारा Shubman Gill क्लीन बोल्ड
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 10:40 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे ने आईपीएल में जोरदार वापसी करते हुए गुजरात के दोनों ओपनर्स को जल्दी ही पवेलियन की राह दिखा दी। एनरिक तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। सामने ओपनर साहा थे जोकि तेज गेंद को समझ नहीं पाए और 14 रन बनाकर बोल्ड हो गए। शुभमन ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर एक बार फिर से एनरिक को विकेट मिल गया। एनरिक की 148 किमी./घंटा की स्पीड से आई गेंद ने शुभमन को बोल्ड कर दिया। देखें वीडियो-