IPL 2023 : गंभीर से हुई लड़ाई के बाद कोहली का बड़ा रिएक्शन, कही ये बातें

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 04:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 मई, सोमवार को एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में जीत हासिल की। हालांकि, हंगामा उस समय देखने को मिला जब विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के साथ लड़ाई हो गई। मैच समाप्ति के बाद लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक भी कोहली के साथ बहस करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना ने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया। वहीं कोहली ने पूरी घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए अपनी सफाई दी है। 

कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी सुर्खियां बटोर रही है, जहां वह अप्रत्यक्ष रूप से सच्चाई जाने बिना इस मामले पर अपनी राय देने वालों पर भड़ास निकालते दिख रहे हैं। कोहली ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं। जो भी आप देखते हैं वह नजरिया है सच्चाई नहीं।” इसका साफ मतलब था कि उन्हें दूसरों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता।

वहीं इस घटना पर बीसीसीआई ने कोहली और गंभीर को कड़ी सजा सुनाई है।  साथ ही लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक को भी बीसीसीआई ने नहीं बख्शा, जो कोहली के साथ भिड़ते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, जबकि नवीन-उल-हक पर एलएसजी बनाम आरसीबी मैच के बाद आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी तीखी हुई कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव के लिए आना पड़ा। घटना के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देख सकते हैं कि लखनऊ टीम के अमित मिश्रा और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी बीच बचाव के लिए आए। इससे पहले 17वें ओवर में नवीन उल हक मैदान पर कोहली के साथ बहस करते दिखे थे। वहीं मैच के बाद भी नवीन कोहली के साथ हाथ मिलाते समय उलझते हुए नजर आए। इसके अलावा जब कोहली काइल मेयर्स के साथ बात कर रहे थे तो गंभीर अचानक मेयर्स को कोहली से दूर ले जाते हैं। 

मैच की बात करें तो आरसीबी ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से शिकस्त दी। मैच जीतने के लिए बेंगलुरु टीम ने लखनऊ को 127 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही सिमट गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News