IPL 2024 : 40 प्लस छक्के उड़ाने वाले पहले भारतीय बने अभिषेक शर्मा, बोले- मेरे अच्छे दिन चल रहे हैं

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 08:27 PM (IST)

खेल डैस्क : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब किंग्स पर 4 विकेट से जीत में ओपनर अभिषेक शर्मा का भी योगदान रहा। अभिषेक ने 67 रन बनाए थे जिसके चलते उनकी टीम को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने अभिषेक शर्मा ने कहा कि यह किसी भी बल्लेबाज के लिए समय की बात है। मेरे दिन अच्छे चल रहे हैं इसलिए मुझे इसका उपयोग अपनी टीम के लिए करना चाहिए। मैं योगदान देना चाहता था क्योंकि आज लक्ष्य बड़ा मिला था। बता दें कि अभिषेक अपनी पारी के साथ ही सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ गए हैं। देखें आंकड़े-


एक आईपीएल सीजन में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के
41 - अभिषेक शर्मा (हैदराबाद, 2024)
38 - विराट कोहली (बेंगलुरु, 2016)
37 - ऋषभ पंत (दिल्ली, 2018)
37 - विराट कोहली (बेंगलुरु, 2024)
35 - शिवम दुबे (चेन्नई, 2023)
वहीं, हैदराबाद के लिए भी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभिषेक के नाम दर्ज हो गया है। इसी सीजन में हेनरिक क्लासेन भी 33 छक्के लगा चुके हैं। 2016 में डेविड वॉर्नर ने 31 छक्के लगाए थे। मौजूदा सीजन में ट्रेविस हैड भी 31 छक्के लगा चुके हैं। 

 

IPL 2024, Abhishek Sharma, Virat Kohli, Punjab vs Hyderabad, IPL news, आईपीएल 2024, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, पंजाब बनाम हैदराबाद, आईपीएल समाचार

 

अभिषेक इस सीजन में 13 मैच खेलकर 38 की औस्त से 467 रन बना चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 209 रही है। इस दौरान उनके बल्ले से 35 चौके और 41 छक्के निकल चुके हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैंने यह पहले भी कहा है कि मैं स्पष्ट था कि मुझे कैसे खेलना है और हावी होना है (आईपीएल के दौरान)। वह (लारा) हमारे कोच भी थे, उनके साथ कुछ काम किया है, वह मेरे संपर्क में अभी भी हैं। वह अब मेरी मदद कर कर रहे हैं। मेरी रणनीति बस ढीली गेंदों का इंतजार करना होता है। मैं उनके खिलाफ कड़ी मेहनत कर रहा हूं और उन्हें (गेंदबाजों को) दबाव में लाने की कोशिश कर रहा हूं।

 

IPL 2024, Abhishek Sharma, Virat Kohli, Punjab vs Hyderabad, IPL news, आईपीएल 2024, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, पंजाब बनाम हैदराबाद, आईपीएल समाचार


अभिषेक ने कहा कि मैं नितीश से बात कर रहा था, जितना इंतज़ार कर रहा था उतना मेरे लिए आसान होता जा रहा था। मैं उसके (हर्षल के खिलाफ खेलने) के लिए तैयार था। मैं एक रन लेने की कोशिश कर रहा था लेकिन सौभाग्य से एक चौका (गेंदों में से एक) मिल गया। मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने ऐसी पिचें दी हैं जो हमारी शैली के अनुकूल हैं।

 

ऐसा है मुकाबला 
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह की 45 गेंद में 71 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम ने शुरूआत में ही आक्रामक रूख अपनाया जो अंत में थोड़ा धीमा हुआ लेकिन टीम पांच विकेट रहते जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इसी के साथ ही हैदराबाद अब टॉप 2 में आ गई है। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
सनराइजर्स हैदराबाद :
अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांथ, टी नटराजन
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News