IPL 2024 : कैमरामैन ने एक सैकेंड में खत्म किया बड़ा विवाद, पाक प्लेयरों को हुई थी बड़ी दिक्कत
punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 08:20 PM (IST)
खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में टॉस को लेकर विवाद जारी है। टॉस जीतने वाले कप्तानों द्वारा सिक्के को अपनी पहुंच से दूर फेंकने का मामला लगातार जारी है। बीते दिनों जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी ऐसा किया तो सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस टॉस में गड़बड़ की शिकायत लगाते नजर आ रहे थे। यह मामला तब और तेज हो गया जब बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी एक वीडियो के दौरान इसपर विवादित प्रतिक्रिया देते दिखे थे। लेकिन पंजाब बनाम मुंबई मुकाबले के दौरान उक्त मामला कैमरामैन ने एक सैकेंड में खत्म कर दिया। मैच के दौरान जब सिक्का उछाला गया तो कैमरे से सिक्का दिखाया गया कि यह हेड है या टेल। बता दें कि टॉस को लेकर क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी खूब विवाद हुआ था। पाकिस्तान के प्लेयर इस पर कड़े सवाल उठाते दिखे थे।
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
Punjab Kings win the toss and elect to bowl against Mumbai Indians.
Follow the Match ▶️ https://t.co/m7TQkWeGn7#TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/soKlffZDxX
इस वीडियो पर हुआ था विवाद
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जब वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था तो टॉस के वक्त मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का दूर सिक्का फेंके जाने का मामला चर्चा में आ गया था। हार्दिक ने सिक्का उछाला जोकि उनके पीछे जाकर गिरा। बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस जब तक सिक्के को देखते तब तक मैच रैफरी ज्वागल श्रीनाथ ने सिक्का उठा लिया था और मुंबई की जीत बताई थी। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुई तो फैंस ने आरोप लगाया कि श्रीनाथ ने जिस तरह से सिक्का उठाया, वो सही तरीका नहीं था। देखें वीडियो-
Toss News - @mipaltan have won the toss and elect to bowl first against @RCBTweets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2024
Live - https://t.co/7yWt2ui23H #TATAIPL #IPL2024 #MIvRCB pic.twitter.com/ajXbJkD7MB
दरअसल, क्रिकेट विश्व कप 2023 जोकि भारत में ही हुआ था, में भारतीय टीम की लगातार जीत से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर परेशान दिखे थे। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक मैच में टॉस महत्वपूर्ण होती थी और ज्यादातर भारत के कप्तान ही टॉस जीतते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रोहित गलत तरीके से सिक्के को फेंकते थे। मिलीभगत से फैंस और विरोधी टीम के कप्तान को गुमराह किया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि रोहित टॉस के वक्त सिक्के को पिच से दूर फेंक देते थे। इसके बाद सिक्का उठाने वाला मैच रैफरी ही बताता था कि हेड आया है या टेल। कहा गया कि सिक्का जब गिरता है तो इसे कैमरे से दिखाया जाना चाहिए कि हेड आया है या टेल।
बीते दिनों जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था तो टॉस के वक्त दोनों कप्तानों की टॉस को लेकर बातचीत कैमरे में कैद हो गई थी। इसमें बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस हंसते हुए हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को उक्त टॉस के बारे में बताते दिख रहे हैं। कि कैसे सिक्का पीछे फेंक दिया गया और मैच रैफरी ने उसे उठा लिया। उन्हें सिक्के देखने तक को नहीं मिला। देखें वीडियो-
Faf Du Plessis upset with the coin toss in IPL 🇮🇳😱#IPL2024 pic.twitter.com/o9wMzhi7yA
— Danyal Ghani (@danyalghani45) April 15, 2024