IPL 2024 : विराट को आऊट कर ईशांत शर्मा ने की शरारत, कोहली की भी निकल गई हंसी
punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 10:31 PM (IST)
खेल डैस्क : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल इतिहास में चौथी बार एक सीजन में वह 600 रन पूरे कर चुके हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए जब वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ उतरे तो वह 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 27 रन ही बना पाए। कोहली अपनी तेजतर्रार पारी के दौरान अपने पुराने साथी ईशांत शर्मा की गेंद पर आऊट हुए। ईशांत ने जब पुराने दोस्त को आऊट किया तो वह उनकी टांग खींचने के लिए पास चले गए। दोनों दोस्तों में कुछ बातें हुईं जिसके बाद कोहली हंसते हुए पवेलियन की ओर लौट गए। घटनाक्रम की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो उसे खूब पसंद किया गया।
उक्त घटनाक्रम मैच के चौथे ओवर में सामने आया था। ईशांत के ओवर की शुरूआत विराट कोहली ने चौके और छक्के के साथ की थी। ईशांत ने चौथी गेंद ऑफ के बाहर फेंकी जिसका पीछा करने गए विराट का बल्ला गेंद को छू गया। गेंद स्टंप के पीछे खड़े विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों में चली गई जिन्हें लपकने में उन्होंने कोई गलती नहीं की। देखें वीडियो-
'Qualification of both teams is on the line'
— ` (@3TimesPOTT) May 12, 2024
Meanwhile Virat Kohli & Ishant Sharma. 😭 pic.twitter.com/oH61lUrSlx
यूट्यूबर को दिया था तीखा जवाब
ईशांत काफी जिंदादिल आदमी है। बीते दिनों उन्होंने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू के दौरान ही रोस्ट कर दिया था। दरअसल, इंटरव्यू लेने वाला शख्स ईशांत की टांग खिंचाई करने के मूड में था। उन्होंने विराट से ईशांत की तुलना करते हुए कहा कि विराट ने ज्यादा हासिल किया है जबकि ईशांत सिर्फ बॉलर ही रह गए। इस पर ईशांत ने कहा कि हां, मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं है वैसे बॉलिंग में। सिर्फ 100 टेस्ट मैच खेले हैं। 300 विकेट हैं। कपिल पाजी के बाद मैं ही हूं। ज्यादा कुछ तो किया नहीं। मैं बॉलर ही ठीक हूं। इंटरव्यू लेने वाले इस पर कहा कि आप छोटी छोटी उपलब्धियों पर खुश हैं। इस पर ईशांत ने कहा कि हां, अच्छा लगता है, घर में नींद आ जाती है।
Reason why Ishant Sharma went so hard against Virat Kohli today pic.twitter.com/pD1Mj2PR2I
— Sagar (@sagarcasm) May 12, 2024
मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए रजत पाटीदार के 52, विल जैक्स के 41, कैमरून ग्रीन के 32 रनों की बदौलत 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। उन्होंने पहले चार ओवर में ही 4 विकेट गंवा दिए थे। बीच में शाई होप ने 29 रन बनाए। इस दौरान अक्षर पटेल ने कुछ रन बनाए लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण उनकी हालत खराब हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद