IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह ने IPL में दूसरी बार चटकाया फिफर, इस यूनीक लिस्ट में बनी जगह

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 10:19 PM (IST)

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से जादू चलाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में 5 विकेट चटका लिए। यह बुमराह का आईपीएल इतिहास में दूसरा फिफर है और वह बेंगलुरु के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले प्लेयर भी हैं। अकेले मुंबई के लिए डैथ ओवर्स में वह शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 7 की इकोनमी से रन दिए हैं। जबकि बाकी गेंदबाज इस दौरान 14.97 की इकोनमी से रन दे चुके हैं। बुमराह ने अपने इस कारनामे के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। 

 

IPL 2024, Jasprit Bumrah, IPL, mumbai vs bangalore, Bumrah, आईपीएल 2024, जसप्रीत बुमराह, आईपीएल, मुंबई बनाम बैंगलोर, बुमराह

 


आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक विकेट (आईपीएल)
29 जसप्रीत बुमराह
26 रविंद्र जडेजा/संदीप शर्मा
24 सुनील नरेन
23 आशीष नेहरा/हरभजन सिंह

 

 

 

 


सीजन में मुंबई के गेंदबाजों की इकोनमी रेट में बुमराह अव्वल
सीजन में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे बढ़िया इकोनमी रेट से रन दे रहे हैं। बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह की इकोनमी 5.95 हो गई। उनके बाद श्रेयस गोपाल (8.00), मोहम्मद नबी (8.00), आकाश मधवाल (10.17), गेराल्ड कोएत्जी (10.59), हार्दिक पंड्या (11.12), शम्स मुलानी (11.40) का नाम है।

 

 


सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर (पर्पल कैप)
10 विकेट : जसप्रीत बुमराह 
10 विकेट : युजी चहल 
9 विकेट : मुस्तिफिजुर रहमान
8 विकेट : अर्शदीप सिंह
8 विकेट : मोहित शर्मा

 

 

IPL 2024, Jasprit Bumrah, IPL, mumbai vs bangalore, Bumrah, आईपीएल 2024, जसप्रीत बुमराह, आईपीएल, मुंबई बनाम बैंगलोर, बुमराह

 

 

बुमराह ने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा कि यह एक अच्छा दिन था। यह उन दिनों में से एक दिन था जब मेरी योजनाएं काम कर रही थीं। विकेट (शुरुआत में) चिपचिपा लग रहा था। अपनी आखिरी गेंद से निराश हूं। जब पहला ओवर फेंका तो एहसास हो गया था कि गेंद थोड़ी ग्रिप कर रही है। इसलिए आज अच्छी हार्ड लेंथ गेंदबाजी करना चाहता था। मैं 11 साल से ऐसा कर रहा हूं, इसलिए मुझे इसकी आदत हो गई है। अंत में जो हुआ वह यह था कि ओस पड़ने लगी और बल्लेबाजी करना बेहतर हो गया। अच्छे और बुरे दिनों को लेकर बहुत ऊपर या बहुत नीचे नहीं जाना चाहता। यह गेम बहुत बढ़िया लेवलर है। कड़ी मेहनत करते रहना चाहते हैं। 
 


मुकाबले की बात करें तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी है। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। बेंगलुरु की ओर से फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर स्कोर 8 विकेट पर 196 तक पहुंचा दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News