IPL 2024 : ऋषभ पंत 454 दिन के बाद मैदान पर लौटे, सोशल मीडिया पर हुई तारीफें
punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 05:34 PM (IST)
खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आखिरकार करीब 15 महीने बाद मुल्लांपुर के मैदान पर अपना जोरदार डैब्यू करने में सफल रहे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उतरे पंत ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। पंत दो विकेट गिरने के बाद जब मैदान पर आए तो तालियों के साथ उनका स्वागत किया था। स्टेडियम में बैठे दर्शक अपने सीटों पर खड़े हो गए और पंत का अभिवादन किया। अभिवादन की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं।
Look who is out in the middle to bat 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/ZhjY0W03bC #TATAIPL | #PBKSvDC | @DelhiCapitals | @RishabhPant17 pic.twitter.com/YdRt1lh6be
सोशल मीडिया पर हुई तारीफें
We have all waited for this & test cricket fans have even prayed for this every time Indian batting line up has appeared troubled. Standing Ovation from the crowd as Rishabh Pant takes guard against Punjab Kings.#RishabhPant#DCvsPBKSpic.twitter.com/hreVJ04oPk
— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) March 23, 2024
If you can make comeback like this , Surely you are Rishabh Pant !
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) March 23, 2024
Welcome back spidy ❤️#DCvsPBKS #RishabhPant pic.twitter.com/6y4j6v98E6
The return of Rishabh Pant! #RishabhPant @fpjindia cartoon. pic.twitter.com/C0OCMQtk9o
— Satish Acharya (@satishacharya) March 23, 2024
A roaring entry for Spiddy. 💥#RishabhPant #PBKSvDC #BharatArmy pic.twitter.com/nbK4H3o6q0
— The Bharat Army (@thebharatarmy) March 23, 2024
I'm not crying, Are you🥺.
— 🆁🅿 17 ☆ 𝒜𝐵𝐻𝐼𝒩𝒜𝒩𝐼 ☆ (@ABHINANI1709) March 23, 2024
I don't know why i am feeling emotional..
After nearly 450 days the wait has over🥹
Our champ is going to play cricket today..
Special special day in my life... ❤️❤️🔥❤️🔥🫶🏻#RishabhPant welcome back PANT 🥹❤️ pic.twitter.com/uzLRQ6Py0z
The greatest comeback ever #RishabhPant pic.twitter.com/uOEWcGVbtm
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) March 23, 2024
पंत ने अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के रूप में खेला था। मीरपुर के मैदान पर यह टेस्ट चार दिन चला था जिसमें टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत हसिल की थी। पंत उक्त मुकाबले की पहली पारी में शानदार 93 रन बनाने में सफल रहे थे। उक्त मुकाबला 22 दिसंबर को शुरू हुआ था जोकि 26 दिसंबर तक चला। अब 453 दिन बाद यानी 23 मार्च को पंत फिर से मैदान पर लौट आए। भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्हें मैदान पर देखकर क्रिकेट फैंस बेहद खुश थे।
मुकाबले की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मिशेल मार्श ने 12 गेंदों पर 20 तो डेविड वार्नर ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। पंत ने लम्बे समय बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए सधी हुई 18 रन की पारी खेली जबकि अभिषेक पोरेल की अंतिम ओवर में धमाकेदार पारी (9 गेंदों पर 31 रन) की बदौलत टीम 174 रन बनाने में कामयाब रही। अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट झटका।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।