IPL 2024 : विराट कोहली बने भारत के बैस्ट फील्डर, कैच पकड़ने में सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा
punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 08:54 PM (IST)
खेल डैस्क : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के तहत खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोहम्मद सिराज की गेंद पर पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो का कैच पकड़ने के साथ ही कोहली भारत के लिए ट्वंटी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर भी बन गए हैं। उन्होंने रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। देखें आंकड़े-
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) March 25, 2024
पुरुष टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच (भारतीय)
173 - विराट कोहली
172 - सुरेश रैना
167 - रोहित शर्मा
146 - मनीष पांडे
136 - सूर्यकुमार यादव
बता दें कि चिनास्वामी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम पर ही हैं। वह पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले यहां 2700 रन बना चुके हैं। इसके बाद एबी डिविलियर्स (1960), क्रिस गेल (1561), महेंद्र सिंह धोनी (464) और फाफ डु प्लेसिस (435) का नाम आता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।