IPL 2024 ओपनिंग मुकाबले में 20 रन की पारी खेल Virat Kohli ने तोड़े 3 रिकॉर्ड, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 09:22 PM (IST)
खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने 21 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलने के साथ ही तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। कोहली के नाम अब ट्वंटी 20 क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन हो चुके हैं। खास बात यह है कि सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने के मामले में वह सिर्फ क्रिस गेल से ही पीछे हैं। गेल ने यह रिकॉर्ड 343 पारियों में अपने नाम किया था जबकि विराट ने 360 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया।
आईपीएल में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1,000 से अधिक रन
1105 - डेविड वार्नर बनाम पंजाब किंग्स
1075 - डेविड वार्नर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
1057 - शिखर धवन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
1040 - रोहित शर्मा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
1030 - विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स
1006 - विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
कोहली इस वक्त आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब आईपीएल में 2 टीमें (दिल्ली और चेन्नई) ऐसी हो गई हैं जिनके खिलाफ कोहली ने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले डेविड वार्नर भी पंजाब और कोलकाता के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
कोहली के टॉप 5 टीमों के खिलाफ स्कोर
1030 बनाम दिल्ली कैपिटल्स
1006 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
861 बनाम पंजाब किंग्स
861 बनाम कोलकाता नाइट राइर्स
850 बनाम मुंबई इंडियंस
First Indian to reach the 12000 T20 runs milestone 🫡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #CSKvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/Dh5rCn6nzl
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, आरएम पाटीदार, जीजे मैक्सवेल, सी ग्रीन, केडी कार्तिक, अनुज रावत, केवी शर्मा, एएस जोसेफ, एमजे डागर, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डीजे मिशेल, आरए जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, डीएल चाहर, एम थीक्षाना, टीयू देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।