IPL 2024 Points Table : लगातार चौथी हार के साथ प्लेऑफ में पहुंचे रॉयल्स, इस प्लेयर के सिर सजी पर्पल कैप

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सीजन की लगातार चौथी हार के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राजस्थान के 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के बाद 16 अंक हैं। वहीं पंजाब पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया था जिसके 13 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। राजस्थान प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि पंजाब 9वें स्थान पर है। 

अन्य टीमों की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स 19 अंक के साथ शीर्ष पर है और पहले की प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स 14-14 अंक के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। यहां गौर करने योग्य है कि चेन्नई ने 13 मैच खेले हैं जबकि सनराइजर्स ने 12 और दिल्ली के लीग मैच के सभी 14 मुकाबले हो चुके हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (12 अंक) छठे और लखनऊ सुपर जाइंट्स (12 अंक) सातवें स्थान पर है। गुजरात टाइटंस 11 अंक के साथ 8वें स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस 8 अंक के साथ सबसे नीचे हैं। इन सभी टीमों का एक-एक मैच बाकी है। 

ऑरेंज कैप 

विराट कोहली 13 मैचों में 66.10 की औसत के साथ कुल 661 रन बनाकर शीर्ष पर बने हुए हैं और ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। उन्होंने 113* के सर्वश्रेष्ठ के साथ एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। 

पर्पल कैप 

हर्षल पटेल 22 विकेट के साथ पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह से छीन ली है जिनके 20 विकेट्स हैं। पटेल ने 15/3 के सर्वश्रेष्ठ और 9.51 की इकोनॉमी रेट के साथ ये विकेट्स लिए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News