IPL 2025 : पाकिस्तान की जर्सी पहनोगे तो... विराट कोहली ने छोड़ा सबसे आसान कैच
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 07:42 PM (IST)

खेल डैस्क : विराट कोहली जिन्हें दुनिया के सबसे फिट और शानदार फील्डरों में गिना जाता है, को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल मैच में आसान कैच छोड़ने के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यह वाकया राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ, जब ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे थे। स्पिनर सुयश शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे जुरेल ने लॉन्ग-ऑफ की दिशा में खेला। वहां मौजूद कोहली गेंद को पकड़ने के लिए आगे बढ़े, लेकिन लापरवाही के चलते कैच छूट गया। इस गलती का जुरेल ने पूरा फायदा उठाया और अगली गेंदों पर आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
कोहली की इस चूक ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। फैंस ने अपनी भड़ास निकालते हुए तरह-तरह के कमेंट्स किए। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि लगता है कोहली आज राजस्थान के लिए फील्डिंग कर रहे हैं! वहीं, एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा- जर्सी ही पाकिस्तान जैसी नहीं है, फील्डिंग भी है। हालांकि, कोहली ने इस सीजन में कई शानदार कैच भी लपके हैं, लेकिन इस आसान कैच को छोड़ने पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया।
Virat Kohli 🤡 pic.twitter.com/KX9JTSEwvW
— 😼 (@MasterrGogo) April 13, 2025
Virat Kohli 😭🤡 pic.twitter.com/IrDZvwNu4o
— Homie (@homelander_yyy) April 13, 2025
आरसीबी ने ग्रीन जर्सी क्यों पहनी
2011 में आरसीबी ने 'गो ग्रीन' पहल की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य पेड़ लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस पर्यावरण अभियान के हिस्से के रूप में आरसीबी प्रत्येक सीज़न में एक मैच के लिए 100 फीसदी पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बनी जर्सी पहनती है। इस परंपरा में टॉस के दौरान आरसीबी कप्तान द्वारा प्रतीकात्मक इशारे के रूप में विपक्षी कप्तान को एक पौधा भेंट करना भी शामिल है।
ऐसा रहा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 28वां मैच में राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वापसी की। सॉल्ट (65 रन, 33 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और कोहली (नाबाद 62, 45 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) के बीच पहले विकेट की 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी से आरसीबी ने 174 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया। कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 40, 28 रन, 5 चौके, 1 छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।