केएल राहुल ने IPL में सबसे तेज 5 हजार रन किए पूरे, डेविड वार्नर का रिकॉर्ड टूटा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:11 PM (IST)

खेल डैस्क : एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक बनाने के साथ ही केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज पांच हजार रन पूरे कर लिए। राहुल ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 135 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। राहुल ने इसे 130 पारियों में ही अपने नाम कर लिया है। बहरहाल, एकाना में लखनऊ ने पहले खेलते हुए ऐडन मारक्रम के अर्धशतक की बदौलत 159रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की ओर से अभिषेक ने अर्धशतक लगाया। वहीं, केएल राहुल ने 42 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर 18वें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी।
आईपीएल में सबसे तेज 5 हजार रन
130 पारियां : केएल राहुल
135 पारियां : डेविड वार्नर
157 पारियां : विराट कोहली
161 पारियां : एबी डिविलियर्स
168 पारियां : शिखर धवन
173 पारियां : सुरेश रैना
187 पारियां : रोहित शर्मा
208 पारियां : एमएस धोनी
𝙆𝙇 𝙍𝙖𝙝𝙪𝙡 𝙁𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙚𝙨 𝙤𝙛𝙛 𝙞𝙣 𝙎𝙩𝙮𝙡𝙚 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2025
Unstoppable 57* from Rahul seals the victory for #DC and a double over #LSG 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/nqIO9mb8Bs#TATAIPL | #LSGvDC | @DelhiCapitals | @klrahul pic.twitter.com/KhyEgQfauj
इन टीमों के खिलाफ बनाए रन
630 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
425 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स
51 रन बनाम गुजरात लायंस
137 रन बनाम गुजरात टाइटंस
515 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
965 रन बनाम मुंबई इंडियंस
0 रन बनाम पुणे वारियर्स
217 रन बनाम पंजाब किंग्स
751 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स
45 रन बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
741 रन बनाम आरसीबी
472 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
57 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
ऐसा रहा मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लखनऊ ने पहले खेलते हुए ऐडन मारक्रम के अर्धशतक की बदौलत 159 रन बनाए थे। दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों के हमले निरस्त कर दिए और शानदार जीत हासिल की। केएल राहुल ने 42 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर 18वें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी।
अंक तालिका : दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर बरकरार
दिल्ली के अब 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 प्वाइंट हो गए हैं। दिल्ली ने लगातार चार जीत के साथ सीजन की शुरूआत की थी जब उन्हें लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई और आरसीबी पर जीत मिली थी। मुंबई के खिलाफ 12 रन से मुकाबला गंवाने के बाद दिल्ली ने आगामी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से सुपरओवर मुकाबला जीता था। इसके बाद गुजरात टाइंटस से हारने के बाद उन्होंने लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल की है। अंक तालिका में अभी भी गुजरात टाइटंस बेहतर रन रेट के साथ पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 6 मुकाबले जीते हैं। वही, लखनऊ की टीम 8 मैचों में चार हार के साथ 5वें स्थान पर बनी हुई है। लखनऊ को इस सीजन में अब तक दिल्ली, पंजाब, चेन्नई और अब फिर से दिल्ली से हार मिली है।