IPL 2025 : दिल्ली ने प्वाइंट टेबल में गंवाया शीर्ष स्थान, RCB ने राजस्थान को दिया झटका

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 12:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सुपर संडे में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज करते हुए राजस्थान रॉयल्स को अंक तालिका में नीचे खिसका दिया। वहीं मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर रोमांचक जीत के बाद दिल्ली को टॉप से धकेल दिया और खुद 2 स्थान उपर 7वें पर आ गई है। 

अपेडिट प्वाइंट टेबल में मुंबई 6 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर सातवें स्थान पर आ गई है जबकि दिल्ली 5 मैचों में 4 जीत सहित 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस एक बार फिर टॉप पर आ गई है। राजस्थान को हार के बाद एक पादयान नीचे 8वें स्थान पर खिसकना पड़ा है जिसके 6 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं। राजस्थान और मुंबई के 4 अंक ही हैं लेकिन नेट रन रेट के कारण मुंबई राजस्थान से एक पायदान उपर है। वहीं RCB 6 मैचों में 4 जीत के साथ 0.672 के नेट रन रेट सहित तीसरे स्थान पर कायम है। 

ऑरेंज कैप 

निकोल्स पूरन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं और पिछले मैच के मुकाबले अपने खाते में 61 रन जोड़े हैं। इससे उनके 6 इनिंग्स में 69.80 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 349 रन हो गए हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

पर्पल कैप

पर्पल कैप में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। नूर अहमद 8.33 की इकोनॉमी के रेट से 5 मैचों में 150 रन देते हुए 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ 12 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News