GT vs RR : गुजरात टाइटंस की लगातार चौथी जीत, राजस्थान 58 रन से हारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 11:27 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस ने जीत पताका फहराते हुए आईपीएल 2025 सीजन में लगातार चौथा मुकाबला जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान टीम 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन ही बना पाई। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 82, जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाकर स्कोर 6 विकेट पर 217 तक पहुंचाया। जवाब में राजस्थान की ओर से सिर्फ जोस बटलर (41) और शिमरोन हेटमायर (52) ही कुछ देर के लिए टिके लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लीं। राशिद खान दो विकेट निकालने में सफल रहे। 
 


अंक तालिका में गुजरात टाइटंस बनी टॉपर

राजस्थान ने सीजन की शुरूआत हैदराबाद से 44 रन तो कोलकाता से 8 विकेट से हार के साथ की थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन तो पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर बढ़त बनाई थी लेकिन अब एक और हार के कारण वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है। उनके बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का नाम है जोकि सीजन में 4-4 मुकाबले गंवा चुके हैं। वहं, गुजरात जायंट्स 5 मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर आ गई है। गुजरात ने सिर्फ पंजाब से पहला मुकाबला 11 रन से गंवाया था। इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अब राजस्थान के खिलाफ उन्होंने जीत हासिल की है। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स तीन मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। 

 


यह भी पढ़ें:-  147.7 kmph की रफ्तार से जोफ्रा आर्चर ने चलाया तूफान, शुभमन की विकेट उड़ी

 


यह भी पढ़ें:-  इरफान पठान की भविष्यवाणी हुई सच, जैसा बताया वैसे ही निकली शुभमन की विकेट

 


यह भी पढ़ें:-  स्ट्रैचर पर लौटी थी हेले मैथ्यूज, टीम हारते देख वापस आई, शतक पूरा किया लेकिन...

 

 

 

गुजरात टाइटंस : 217/6 (20)

गुजरात की शुरूआत खराब रही। तीसरे ओवर में शुभमन महज दो रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की 147 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आई गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद साईं सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। साईं ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जोकि सीजन का दूसरा अर्धशतक भी है। उनका बटलर ने बाखूबी साथ दिया। बटलर 10वें ओवर में 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद आए शाहरुख खान ने भी तेजी दिखाई। उन्होंने 20 गेंदों पर 36 रन बनाए और स्कोर 150 पार कराया। रुदरफोर्ड जब 7 रन बनाकर आऊट हुए तो साईं ने एक छोर संभालते हुए 53 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 8 रन बनाकर आऊट हो गए। गुजरात 200 पार होती दिख रही थी। अंत में आकर राशिद खान ने 12 तो राहुल तेवतिया ने 00 रन बनाकर स्कोर 6 विकेट पर 217 तक पहुंचा दिया।


राजस्थान रॉयल्स : 159 (19.2 ओवर) 

राजस्थान की शुरूआत खराब रही। जायसवाल 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर अरशद का शिकार हो गए। नीतीश राणा से उम्मीद थी वह 1 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आऊट हो गए। सैमसन ने एक छोर संभाला और रियान पराग के साथ स्कोर 60 तक पहुंचाया। यहां पराग 14 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर कुलवंत का शिकार हो गए। मैच संभला ही था कि राशिद खान ने ध्रुव ज्यूरेल का विकेट निकालकर राजस्थान को मुश्किल में डाल दिया। शिवम दुबे 1 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर पगबाधा हो गई। तभी हेटमायर ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में जोफ्रा आर्चर और हेमटायर को आऊट कर दिया। हेटमायर ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए। राजस्थान की टीम 159 रन ही बना पाई और 58 रन से मैच गंवा दिया।

 

 

IPL 2025 GT vs RR Live, IPL 2025, GT vs RR, Sanju Samson, Shubman Gill, आईपीएल 2025 जीटी बनाम आरआर लाइव, आईपीएल 2025, जीटी बनाम आरआर, संजू सैमसन, शुभमन गिल

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News