MI vs RCB : 10 साल बाद वानखेड़े में जीती RCB, मुंबई को 12 रन से हराया
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 11:27 PM (IST)

खेल डैस्क : साल 2015 में वानखेड़े स्टेडियम आरसीबी ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस को 39 रन से हराया था। अब 10 साल बाद आरसीबी टीम ने एक बार फिर से मुंबई को उनके घर में मात दे दी है। सोमवार को वानखेड़े में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था। आरसीबी ने पहले खेलते हुए विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत 221 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मुंबई की शुरूआत नपीतुली रही लेकिन मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने 56 तो हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाकर मैच रोमांचक बना दिया। 19वें ओवर में हार्दिक का विकेट गिरते ही आरसीबी मैच पर हावी हो गई। हालांकि इस दौरान नमन धीर और सेंटनर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन आरसीबी आखिरकार मैच 12 रन से जीतने में सफल रही। क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट लीं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 221/5 (20 ओवर)
फिलिप सॉल्ट ने बोल्ट के खिलाफ चौके के साथ पारी की शुरूआत की लेकिन अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला और 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 9वें ओवर में देवदत्त पडिक्कल 22 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आऊट हो गए। रजत पाटीदार के साथ मिलकर विराट ने स्कोर आगे बढ़ाया। 15वें ओवर में आरसीबी ने विराट कोहली और लिविंगस्टन की विकेट गंवा दी। हार्दिक पांड्या ने दोनों विकेट ली। विराट ने जहां 42 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए तो वहीं, पाटीदार एक छोर संभालकर ताबड़तोड़ शॉट लगाते दिखे। पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। इसके बाद जितेश शर्मा ने 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आरसीबी का स्कोर 221 तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या ने टॉस में क्या की चीटिंग ! BCCI ने विवाद बढ़ते ही शेयर किया Video
यह भी पढ़ें:- RCB vs MI : विराट कोहली के 13 हजार रन पूरे, बुमराह को पहली गेंद पर जड़ा छक्का
यह भी पढ़ें:- डीजे ब्रावो ने इस बल्लेबाज को झुककर किया प्रणाम, 1 साल में लगा चुका है 150 छक्के
मुंबई इंडियंस : 209-9 (20 ओवर)
रोहित शर्मा के साथ रियान रिकेल्टन ने मुंबई के लिए ओपनिंग की शुरूआत की। दूसरे ही ओवर में ही रोहित शर्मा की विकेट गिर गई। उन्होंने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए। इसके बाद रिकेल्टन भी 17 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हो गए। विल जैक तीसरे नंबर पर आए और 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 28 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई के स्कोर को गति दी। हार्दिक ने पहली पांच गेंदों पर ही चार बाऊंड्रीज लगा दी। इस दौरान तिलक वर्मा ने भी ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। तिलक 56 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार हो गए। 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेजलवुड ने हार्दिक को कैच आऊट करवा दिया जिससे मैच आरसीबी की ओर झुक गया। हार्दिक ने 15 गेंदों पर 42 रन बनाए। 20वां ओवर क्रुणाल पांड्या ने फेंका। उन्होंने पहली दो गेंदों पर ही सेंटनर और दीपक चाहर के विकेट निकाल दिए जिससे मैच पूरी तरह से आरसीबी की पकड़ में आ गया। नमन धीर ने जरूर सांसें बढ़ाईं लेकिन यह मुंबई के काम नहीं आ सकी। क्योंकि पांचवीं गेंद पर उनका विकेट भी निकल गया। आखिर मुंबई 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई और 12 रन से मैच गंवा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
मुंबई इंडियंस : विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर